जिलाधिकारी ने कहा न्यायालय का निर्णय सर्वोपरि, हिन्दू मुस्लिम आपसी भाई चारे के साथ रहे#knp news1
एसएसपी अनन्त देव ने कहा कि शहर का अमन चैन बनाये रखने के लिए शहर के 204 संवेदनशील अति संवेदनशील स्थानों का चयन किया गया है।
कानपुर(knp news 1):-जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए 4 आईटी सेल बनाये गए है जो सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगा कोई भी व्यक्ति भड़काऊ भाषण या मैसेज किसी भी ग्रुप पर पोस्ट न करें और न ही शेयर करें कोई भी मैसेज आए तो उसकी सूचना पास के थाने चौकी को दे ताकि उन पर कार्यवाही की जा सकें जिलाधिकारी ने आगमी आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में रजवी रोड स्थित अबरार हाल में शान्ति समिति के आयोजित बैठक दिये जिसमें उपस्थित हिन्दू मुस्लिम भाइयों से जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि आने वाले निर्णय पर जिस भी पक्ष के प्रति निर्णय आये न तो उसे खुशी मनानी है और न ही किसी को अपना गम जाहिर करना होगा आप सभी लोग समझदार है न्यायालय का निर्णय माने तारीखे आएंगी और तारीखे जायेंगी हिन्दू मुस्लिम आपसी भाई चारे के साथ रहे किसी भी बाहरी लोगों को बहती गंगा में हाथ न धोने दे शहर आपका है अमन चैन बनाये रखने की जिम्मेदारी समस्त शहर वासियों की है।
इस अवसर पर एसएसपी अनन्त देव ने बताया कि शहर का अमन चैन बनाये रखने के लिए शहर के 204 संवेदनशील अति संवेदनशील स्थानों का चयन किया गया है जिसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर 95 प्रतिशत मुस्लिम तथा 5 प्रतिशत हिन्दू रहते है वहा के 95 प्रतिशत मुस्लिमो को हिन्दुओ की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई और इसी प्रकार जहां 95 प्रतिशत हिन्दू तथा 5 प्रतिशत मुस्लिम रहते है उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।


Comments
Post a Comment